Thursday, November 20, 2014

तुम साथ नहीं ये हार नहीं 
कहीं जीत मेरी ही है 'जाना'
ना होकर भी हो साथ मेरे 
ये जीत मेरी है है 'जाना'

ढलते दिन के साये में जब 
महफ़िल सजाये बैठे हो 
तुम जाम बनाये बैठे हो 
किसी घूंठ में मेरा स्वाद आये 
वो  जीत मेरी ही है 'जाना'
तुम साथ नहीं, ये हार नहीं 
ये जीत मेरी है है 'जाना'

कुछ गीत तुम्हारे दिल अज़ीज़ 
कोई ग़ज़ल जो मैंने गायी हो 
कभी उनकी धून में खो जाओ 
और कही मेरी आवाज़ आये 
वो  जीत मेरी ही है 'जाना'
तुम साथ नहीं, ये हार नहीं 
ये जीत मेरी है है 'जाना'

मस्ती से हो मन भरा 
और दिल को सूझे अठखेली 
किसीको सताके हो रुलाना 
और चेहरा मेरा नज़र आये 
वो  जीत मेरी ही है 'जाना'
तुम साथ नहीं, ये हार नहीं 
ये जीत मेरी है है 'जाना'

कोई बात से दिल परेशान हो 
भीड़ में भी तन्हाई लगे 
सीने से लगाके रोना हो 
और याद जो मेरी बाह आये 
वो  जीत मेरी ही है 'जाना'
तुम साथ नहीं, ये हार नहीं 
ये जीत मेरी है है 'जाना'

किसी हार में, ग़म में 
किसी जीत में,जश्न में 
कहना हो कुछ दिल का हाल 
और याद जो मेरा नाम आये 
वो  जीत मेरी ही है 'जाना'
तुम साथ नहीं, ये हार नहीं 
ये जीत मेरी है है 'जाना'

कभी होंठ तुम्हारे शोर करें 
भीग जाने का वो ज़ोर करें 
मदहोशी में खो जाना हो 
और ख्यालों में मेरे होंठ आये 
वो  जीत मेरी ही है 'जाना'
तुम साथ नहीं, ये हार नहीं 
ये जीत मेरी है है 'जाना'

तम्मनाएँ कभी जो बेहक जाएं 
आग़ोश में बदन महक चाहे 
ख्वाइश हो ज़िद्दी, लहू गरम 
और याद जो मेरा साथ आये 
वो  जीत मेरी ही है 'जाना'
तुम साथ नहीं, ये हार नहीं 
ये जीत मेरी है है 'जाना'

ना होकर भी हो साथ मेरे 
ये जीत मेरी है है 'जाना'

Monday, November 17, 2014

उल्फ़त सा बहरहाल कोई दर्द ही नहीं 
शायद इस दर्द सा कोई ज़र्द ही नहीं 
उनसे क़ुर्बतों के है हासिल भी अज़ीब
ला-इलाज़ बेबसी सा कोई मर्ज़ ही नहीं 

Saturday, November 15, 2014

तुमसे मिलना सबसे ख़ूबसूरत इत्तेफ़ाक़ 
तुमसे प्रेम करना आत्मीय अनुभूति रही 

शुक्रगुज़ार है दिल एहतराम के लिए 
नवाज़िश के लिए, इस्तक़बाल के लिए 

गद गद है मन आज, ख़ुशी से भर आया है 
तुम संग बिता इक लम्हा प्यारा याद आया है 


फ़ासले दरमियाँ के मुक्कमिल रहे 
ज़ेह्न -ओ-ख़्वाब में तब भी हासिल रहे 
ज़ेहर हो, लत हो, क्या चीज़ हो 'जाना'
ना होकर भी ज़िन्दगी में शामिल रहे 

Friday, November 14, 2014

सोचूँ तो वजहों की फ़ेरिश्त बन जाएगी 
न सोचूँ तो तुमसे कोई खला ही नहीं 
मिलने को तो मिले हमें हर मोड़ पे आशिक़ 
मुख्तलीफ़ , तुमसा मगर कोई मिला ही नहीं 

Thursday, November 13, 2014

ना हो तेरी खुशी 
मेरे रुख़्सत की मोहताज़ 
नज़र जो फेरी तूने 
कदम वही थम जायेंगे 
ये तो ख्वाहिशें-वस्ल है 
जो अब तक यही हु मैं 
लबोँ से कहदो 'जाना'
उस ओर भी नज़र ना आयेंगे 

Saturday, November 1, 2014

एक शायर का इश्क़ हो तुम
यु कैसे बख़्शे जाओगे
ग़ज़ल तुम्हें बाँहों में लेगी
जब जब याद आओगे

धुंदले कुछ ख्वाबों के साये
अक्सर मिलने आते हैँ
हम इस इन्तेज़ार में हैं
तुम कब मिलने आओगे

कुछ शौख़ आला तुम्हारे थे
कुछ हसीं नाज़ हमारे हैं
हम न रहेंगे तब 'जाना'
हम से ही जाने जोआगे

एक शायर का इश्क़ हो तुम
शब्दों में पिरोये जाओगे 
शेरों में तुम्हारा अक्ष होगा 
नज़्मों में नज़र तुम आओगे 

ग़ज़ल तुम्हें बाँहों में लेगी
जब जब याद आओगे
एक शायर का इश्क़ हो तुम
यु कैसे बख़्शे जाओगे







कुछ मेरी ही तरह है ये इश्क़ बावरा 
उसे चाहता भी है 
और वो चाहिए भी नहीं 

Thursday, September 18, 2014

मेरी आहों में आहें, मिला रहा कोई 
इस दिल को फिर याद, आ रहा कोई 
जाना पहचाना, एहसास लौटा है 
दूर से ही मुझे गले, लगा रहा कोई 
इस दिल को फिर याद, आ रहा कोई 

अल्फ़ाज़ों का साथ, पीछे रह गया 
आख़री शब्द 'अलविदा', कह गया 
तनहा है जागे,अरसों सोये नहीं 
मीठी थपकियों से, सुला रहा कोई 
इस दिल को फिर याद, आ रहा कोई 

भूली नहीं नटखट, हँसी  उसकी
मुझे छेड़ फिर, खिलखिला के हँसना 
खोज रही थी लम्हे, दोहराने के लिए 
ख़यालों में फिरसे, सता रहा कोई 
इस दिल को फिर याद, आ रहा कोई 

मेहफ़ूज़ उसकी बाहों का, संग खो गया 
तन्हाइयों की भीड़ में, दिल तंग हो गया 
मन करता है उसके, सीने से लग जायें 
कसके अपनी बाँहों में, मना रहा कोई 
इस दिल को फिर याद, आ रहा कोई 

Monday, September 15, 2014

भीड़ में वो तन्हा, सख्श हूँ मैं 
जिसे देखकर तूने, अनदेखा किया 
मैं अब भी तेरी हसीं, निहारती हूँ 
तूझे अब भी मेरे अश्क़, दीखते नहीं 

Thursday, September 11, 2014

मेरे मन के पंछी 
थम ज़रा 
दिखता हैं  मगर 
आकाश नहीं 

कुछ बदलियों ने, घर बनाया है 
वो लम्हा अभी, नहीं आया है 
ये दर्द उसके, दिल में भी हो 
इन आँखों में, जो भर आया है 

कोई आह कसक की, यूँ भी तो हो 
हर साँस में मेरी, याद आये 
एक नज़र को तरसे, नज़र उसकी 
हर चाह में मेरा, नाम आये 

तरसते ख़्वाब को, थाम तू ले 
ऐ मन सब्र से, काम तू ले 
इम्तिहाँ ऐसे, और भी है 
अभी और आएंगे, मक़ाम ऐसे 

ये दिल उसके, क़दमों में रख 
कहीं और का, मन, रुख करते हैं 
दीखता है मगर, आकाश नहीं 
कहीं और की उड़ान, भरते है 

मेरे मन के पंछी 
थम ज़रा 
किसी और दुनिया में चलते हैं 

Thursday, September 4, 2014

तुम थाम लो तो  शायद, ये भी यार कर जाएं 
हया की हर हिचकियों को, पार कर जाएं 
मर जाएं ,उससे पहले सीने से लगा लेना 
जो न किया 'जाना', शायद, इस बार कर जाएं !





Wednesday, August 27, 2014

बेख़ुदी में 'जाना' तुम, कमाल करते हो
ख़ामोश रहकर भी, हमसे, सवाल करते हो

कुछ अल्फाज़ों से, अदा करते
कुछ इशारों में, बयाँ करते
तब देते हम भी, जवाब क़ोई
तुम्हे तोहफ़ा, लाज़वाब कोई

ऐसे रूठे रहने से, तक़दीर नहीं बनती
हँसी बिना ख़ूबसूरत, तस्वीर नहीं बनती
तुम तो मेरे दिल के, सबसें करीब रहते हो
फिर भी 'जाना', बेरूख़ी क्यूँ, बातें कहते हो

चलो, भूलो,जो हुआ, दिल अपना साफ़ करो
हम भी तुम्हारे अपने है, अब तो हमें माफ़ करो
क्या उम्र भर यूही मुँह, फुलाये रखोगे
दिल में हमसे नफररत, बनाये रखोगे 

क्या नींद आती है तुम्हे, नाराज़ रहकर
क्या सुकूँ मिलता है, कड़वी बात कहकर
क्या कभी दिल तुम्हारा, तड़पता ही नहीं
बात करने के लिए, कभी तरसता ही नहीं

क्या सच में तुम अब इतने, बेपरवाह हो गए
या उम्र दराज़ के लिए, हमसे ख़फ़ा हो गए 
एकबार मिली ये ज़िन्दगी, ऐसे न इसे बर्बाद करो 
प्यार न सही, नफ़रत की, क़ैद से हमें आज़ाद करो 

ख़ामोश रहकर भी हमसे , यु न तुम सवाल करो 
जो भी है दिल में तुम्हारा, एक बार तो 'जाना' बात करो 

Sunday, August 24, 2014

यूँ भी होगा, ये सोचा न था 
सोचा हुआ, होता है क्या ?
वस्ल की तमन्ना, थी मगर 
वस्ल का इनाम, सोचा न था 

तअल्लुक़ को वज़ह की, हूँफ नहीं 
क़ुर्बत को किसी का, ख़ौफ़ कहा 
यूँ डूबती नब्ज़ ही, दे देगी 
हौसलों का सिला, सोचा न था 

ख़्वाहिशों के भी,पर होते है 
आसमाँ से इश्क़, लड़ाते हैं
हसरतों को, यूँ भी मूझसे 
कोई देगा मिला, सोचा न था 

Saturday, August 23, 2014

ऐ ख़ुदा, ये कैसी बात हुई 
फिर वही, बरसात हुई 
क्या लुत्फ़ कोसों आने का 
न क़ैद से जो, आज़ाद हुई 

वही काले घने, भरे बादल 
वही सुना गहरा, आसमाँ 
तीख़ी हवा का शोर, सर सर 
वही उसकी, यादों का समां 

जैसे वहाँ, बरसता था 
यहाँ भी टूट के, आया है 
बूँदो का सैलाब, देखो 
प्यार का मौसम, लाया है 

मन करता है, नंगे पाव 
निकल पडू इन, सड़कों पर 
बाँहों को फैला के, अपनी 
बारिश को लूँ, खुद में भर 

क़तरा क़तरा, मुझको छूकर 
उतरेगा जब, पानी तन से 
निखरेगा हर रोम, जैसे 
छू लिया हो, उसने मन से 

होठों पर जब, गिरेंगी बूंदे 
आँखों में  शराब, आ जाएगी 
एक बार जो उसका, नाम लिया
मदहोशी, छा जाएगी 

ना होकर भी, वो होगा यही 
मेरे कण कण में, मेरी बाँहों में 
दूर होकर भी, मुझसे दूर नहीं 
मेहकेगा वो, मेरी साँसों में 

जाने क्यों बरसती है, बरसात 
केहर मेरे दिल, पर ढाती है 
हर बून्द में भरके, याद उसकी 
वो प्यार उसका, ले आती है 

Friday, August 22, 2014

तुम ज़िद अपनी जताते रहो 
मैं ख़्वाब अपने सजाऊँगी 
तुम कदम कदम दूर जाते रहो 
मैं क्षण क्षण पास आऊँगी 

तुम ज़ुबाँ से अपनी कुछ न कहो 
मैं आँखें पढ़ती जाऊँगी 
तुम पीठ दिखाते जाओ जाना 
मैं दिल मैं आती जाऊँगी

मेरा चेहरा भी न देखो तुम 
क़सम तुम्हारी निभाऊंगी 
बेशक क़त्ल कर देना मेरा 
जो नज़र तुम्हे आ जाऊँगी 

ज़िद्द तुम्हारी अब मान है मेरा 
मर जाऊँगी, तुम्हे ना बुलाऊंगी 
तुम नफरत करते जाओ जाना 
मैं प्यार करती जाऊँगी 

Thursday, August 21, 2014

प्यार करना भी उनकी मर्ज़ी थी 
न करना भी उनका ख़याल 
हम तो बस उन हाथों की 
कठपूतली ही  रहें 

नफ़रत भी यूँ करते हैं वो
कोई एहसान हम पर जैसे 
कुछ कहके उनकी शान में और 
गुस्ताख़ी क्या करें 

Friday, August 15, 2014

ना कर मूझसे गुफ़्तार बन्दे , इश्क़ हो जायेगा 
ना कर यूँ ऐतबार बन्दे , इश्क़ हो जायेगा 
ख़ुद को खुद्की क़ैद में रखना, नया नहीं लगता 
ना कर मुझे आज़ाद बन्दे, इश्क़ हो जायेगा 

वाबस्ता है तुझसे जाना, कितनी शोख़ नज़र 
ना कर मुझपे नज़र बन्दे , इश्क़ हो जायेगा 
शहर क्या, गली क्या, कोई कूचा भी न देख 
न कर रुख़ मेरे घर का बन्दे, इश्क़ हो जायेगा 

मदमस्त है आँखें तेरी, वो बातें मनचली 
रख काबू में अरमाँ बन्दे, इश्क़ हो जायेगा 
हाथों से फिसल जाता है, क़तरा क़तरा चाहत का 
मुट्ठी में ने बांध बन्दे , इश्क़ हो जायेगा 

परिंदे हैँ ये ख्वाबों के, ख्वाबो में ही रहने दे 
ना दें हूँफ हक़ीक़त की , इश्क़ हो जायेगा 
बग़ावत ना मौहब्बत का, ज़रिया बन जाए 
ना कर मुझसे तक़रार बन्दे, इश्क़ हो जायेगा 


गुफ़्तार - to talk
वाबस्ता - attached, connected



Monday, August 4, 2014

मय को अपनी औक़ात से ज़्यादा ना पी
ग़ज़ब होगा 'जाना' जो आँखें बोल पड़ी

खँजर से सीने को चिर् तो दोगे तुम
ख़ुदको उसमे देख होगी तक़लीफ़ भी बड़ी

Friday, July 25, 2014

कश्मकश है गुत्थी है 
कभी समझ नहीं पाया दिल
सारी दुनिया छोड़ के देख़ो 
किस पर अपना आया दिल 

देता है वो बेक़रारी 
सुकूँ पर उसी से मिलता है 
दुश्मन भी वही दोस्त भी 
कैसे शख़्श पर देखो आया दिल 

पत्थर से भी ज़्यादा पत्थर 
है ह्रदय पर मोम सा 
क़ायनात का गुस्सा लेकिन 
फूंलों से भी नाज़ुक दिल 

माँगा नहीं ख़ुदा से मैंने 
लकीरों में मेरी छुपा था वो 
प्यार दिया जहाँ भर का 
फिर भी अपना दिया न दिल 

पास जाऊं तो दूर हो जाता है 
दूर जाऊँ तो पास आ जाता है 
भूल जाऊं तो और याद आता है 
बड़ी मुश्किल में है अपना दिल 

साँसों में मेरी घुल गया है 
अब जाँ जाये तो वो जाये 
रोज़ है क़त्ल वो करता मुझे 
किस कातिल पर आया दिल 

अब कर लिया प्यार तो क्या भूलें 
सच- ज़ालिम पर आया दिल 
सारी दुनिया छोड़ के देख़ो 
किस पर अपना आया दिल 

Saturday, July 19, 2014

सुखी डाली को तीली लगा ही गए 
हताश हो चुके थे ख़याल उसके 
आग भी लगी 
धूआँ भी उठा 
तिनका तिनका अब रोज़ 
बिखरती है राख़ 

ढांचा डेह गया 
अस्तित्व बह गया 
भ्रमित मेरा अक्ष 
यतीम रेह गया 
भ्रम की तपन से 
निखरती है खाक़ 
तिनका तिनका अब रोज़ 
बिखरती है राख़ 

Wednesday, July 16, 2014

बिन दस्तक, जैसे कोई ख़्वाब
आये तुम और चले गए 
किसकी लिखूँ मैं जीत यहाँ , 
किसकी अब मैं हार लिखूँ 
तूम कहो तो 'नाम' तुम्हारा 
या इक शब्द मैं 'प्यार' लिखूँ 

वो भी कैसे दिन थे 'जाना'
आये और आकर चले गए 
कुछ लम्हों की जीवन गाथा 
क्या उनका हर तार लिखूँ 
तुम कहो तो 'साथ' तुम्हारा 
या इक शब्द मैं 'प्यार' लिखूँ 

तीक्ष्ण नज़र ओ मीठे अधर 
लहू पे केहर उठा गए 
आग़ोश मैं ख़ुशनुमा ज़िन्दगी 
या साँसों की तेज़ रफ़्तार लिखूँ 
तुम कहो तो 'स्पर्श' तुम्हारा 
या इक शब्द मैं 'प्यार' लिखूँ 

किस्मत में आई वो तराई 
गिर ज़मीं पर आ गए 
है अभिलाषी दिल मगर क्यों 
उम्मीद उसे या एतबार लिखू 
तुम कहो तो 'दर्द' हमारा 
या इक शब्द मैं 'प्यार ' लिखूँ 



Thursday, July 10, 2014

केहते हैं, दर्द की बेहतर दवा यही 
दिलको नए दर्द से मिला दीजिये 
ख़फ़ा होता है, जिसे न पाके रूबरू 
नाम उस सख्श का, दोहरा दीजिये 

कभी तो दिलके, सब्र का बान टूटेगा 
कभी तो उस यकीं का, ईमान छूटेगा 
बताके अंजामे मोहब्बत, बार बार 
उसकी मोहब्बत का इम्तेहाँ लीजिये 

भर सके जो दामन में , नफ़रत की आग को 
धर सके जो माथे पे, तोहमत के दाग़ को 
उल्फ़त में हो दिल का, ऐसा ही जुनूँ अगर 
ऐसे ज़िद्दी दिल का, कोई क्या कीजिये 

केहते हैं, दर्द की बेहतर दवा यही 
दिलको नए दर्द से मिला दीजिये 
कहा की उन्हें भूलके, नया दर्द लिया जाए 
केहता है दिल, यूँ भी कर आज़मा लीजिये 



Wednesday, July 9, 2014

तस्वीर आपकी 'जाना" आप जैसी नहीं 
प्यारसे मनाने पर मान जाती है 
दो पल उन आँखों में देखना मेरा 
और हाल मेरे दिल का वो जान जाती है 

आपको तकलीफ़ है मेरे आने पर 
वो तो हंस कर प्यारसे गले लगाती है 
जो ज़ख्म मुझे आपका मौन देता है 
तस्वीर उन घावों पे मरहम लगाती है 
तस्वीर आपकी "जाना"आप जैसी नहीं 
प्यारसे मनाने पर मान जाती है 

देखो तो कितने प्यारे लगते हो इनमें 
आपसे बेहतर ये नज़र आती है 
ख़डूस हो आप,और बेहद नकचढ़े 
इन्हें देख़ो तो, स्नेह से मुस्कुराती है 
दो पल उन आँखों में देखना मेरा 
हाल मेरे दिल का वो जान जाती है 



Tuesday, July 8, 2014


मेरा प्यार समझनें में तुम्हे 
उम्र लगे शायद 

लगने दो 

उम्र के उस पार तो 
मिलोगे न हमें ?

Sunday, July 6, 2014

सेहज के , 
संजो के रखे थे मैंने 
कुछ तीखे बोल तेरे 

तब वो कड़वे लगते थे 

आज
जब भी उनको 
मन की पिटारी में देखती हु 

बेहद मीठे लगते हैं 

उन्हें मंद ध्वनि में 
दोहराती हू, सुनती हू 
मेहसूस करती हू 

और फिर धीरे से मुस्कुराती हू 

वाक़ई 
प्यार में कुछ तीखा नहीं होता 
कोई बात कड़वी नहीं होती 

सब कुछ सुखदाई ही होता है 


बस,
ये समझने में कभी कभी 
कुछ वक़्त लग जाता है 

प्यार में तो केवल प्यार ही होता है 

Friday, July 4, 2014

कोसों चले है तनहा 
अब आराम दीजिये 
कहतें है सब्र मेरे 
सब्र से काम लीजिये 

वो आप थे,ख़्वाब थे 
या इश्क़ का बेहलावा  
कहता है दिल मेरा 
एक तो नाम लीजिये 

आप ही से मिलके हुए 
होश-ओ-समझ लापता 
अर्ज़ है ढूंढ लाओ  
आप इंतेज़ाम कीजिये 

शर्त-ए-इश्क़ गर जुदाई है 
मंज़ूर, फ़क़त इक इल्तिज़ा 
भरके अपनी बाँहों में 
प्यार सरे-आम कीजिये 

प्यार ना दे सको ना सही 
उन आँखों में जो जलता है 
होंठों से होंठों को छूकर 
नफ़रत का ज़ाम दीजिये 

आपके बग़ैर भी जीके 
हमनें दिखा दिया 
अब संग हम मर सके 
ये एहसान कीजिये 

Wednesday, July 2, 2014

ठेहरा है एक अश्क़, बनके-लहू मेरी आँखों में 
बहा तो दूँ,
संग मगर, याद तेरी बह जाएगी 

ना पसंद जो है तुझे, बात वही इश्क़ की 
पलकें झुकीं तो 
तेरी मेरी कहानी दोहराएगी 

काफ़िले क़ुर्बत के, यु तो तुझसे कई मिले 
आरज़ू एक मगर 
मूमकिन न कभी हो पायेगी 

तेरी हँसी के सदके ,जानाँ ये जाँ भी कम है 
तेरी आँख में आँसू मैं दू 
ये बात बहोत सतायेगी 

काँटे ही जियें हैं,इस दिल के अंजुमन में 
अब गुलों की कोशिश 
शायद यूँ रास आयेगी 

तेरे क़ुर्बान मेरे इश्क़ की तमाम जूस्तजू 
इक इक ख़ुशी पे तेरी 
मेरी ख्वाईश तर जाएगी 




मैं, मैं ही हु 
या कोई और 
पता नहीं 
क्यों मेरा परिचय इतना धुँधला हो गया है 

या मेरा 
कभी कोई 
परिचय था ही नहीं
और भ्रम के धुँए को मैं आप समझती रही 

क्या मेरा नाम 
या मेरा काम 
या मेरे रिश्ते 
मुझे औरो से अलग स्थापित करते है 

या मैं भी 
सब की तरह 
देह में बसी 
खुदको खोजती एक अभिन्न ऊर्जा हु 

क्या मेरे शब्द 
मेरे अश्रू 
मेरी भावनाओं का 
कोई भी मोल है इस अनंत सफर में 

या ये बस मोह है 
जो व्यर्थ है 
और अंत में 
सब त्याग मैं भी लुप्त हो जाउंगी 

किसी अखंड अनंत विस्तार में 

Tuesday, July 1, 2014

मेरे पूछने पर की कितना प्यार है मुझसे 
किसी ने कहा था..... "नमक जितना"
उस बात को समझने में बरसो गए 

अब जब भी उस बात का स्मरण होता है 
याद आती है वो ज़िरह, वो मर्म उसमें 
ज्यो बिन नमक के बेस्वाद लगे हर भोज 
बेमानी होजाता उसका जीवन मुझ बिन 

आज नमक और उस बात का निरंतर ध्यान है 
उसके ध्येय और प्रयोजन दोनों का ज्ञान है 

अब इसे नियति का प्रपंच कहें 
या समय की कठोरता 
या अठखेलि तेरे मेरे सम्बन्धो कि....  
के स्मरणों की तपन ने मेरे मन को जला रखा है 
जो निरंतर तेरी प्रेम वर्षा को उत्सुक रहता है 
और तेरे ही प्रेम ने ह्रदय को समंदर बना दिया 
की लहू की हर बूँद में  बनके नमक तू रेहता है .... 
सच्चा प्रेम नहीं होता अब.…कौन ये कहता है ?
देख मेरी आँखों से.. तू बनके नमक ही बेहता है .... 

ये कैसी शून्यता है 
न भय न मोह 
मोक्ष तो किन्तु ये सरासर नहीं 
विचलित से परे  
हर्ष भी लापता 
मोक्ष जैसा किन्तु उजागर भी नहीं 
समतल हो चला है 
कारवां उम्मीदों का 
धीरे धीरे धैर्य भी अधीर हो जायेगा 
संपूर्ण संकल्पो से 
जो धर्म का वहन हो 
कदाचित तब बंधन मुक्त हो पायेगा 
अद्भुत है ईश की गाथा 
जो मनुष्य समझ नहीं पता 
शरणागति से ही, तार हो पायेगा 




Saturday, June 28, 2014

चुनकर, बुनकर, स्वपन सजाऊँ
शब्द तू दे, मैं गीत बनाऊँ

कुछ ख्वाब तेरे, कुछ रंग हो मेरे
सात नहीं , अनगिनत हो फेरे
हर फेरे में, एक जनम बिताऊँ 
हर जनम में तुझको अपना पाऊँ
        यूँ रम लेना, सांसों  में अपनी,
        तुझसे अलग, मैं ज़ी न पाऊं 

मैं रेशम, और तू सूत की  डोर 
मील गाँठ लगायें, दोनों छोर 
बन खुलता रेशम, तुझे सताऊँ 
जुड़ सूत में ,तुझपे, हक़ मैं जताऊं 
        बांध लेना कसके ख़ुदसे मुझको 
        फिर न मैं तुझसे, जुदा हो पाऊँ 

तेरे अँश हैं मुझमें, मुझसे ज़्यादा 
रुक्मणी ना सही, बना ले राधा 
संग तेरे, रंगलीला, रास रचाऊँ 
तेरे तन मन, मैं ही मैं रम जाऊं 
        जब जब प्रेम की प्रसर हो बानी 
        तेरे नाम से जुड़के मैं ही आऊं 
        
        यूँ रम लेना, सांसों  में अपनी,
        तुझसे अलग, मैं ज़ी न पाऊं 
        बांध लेना कसके ख़ुदसे मुझको 
        फिर न मैं तुझसे, जुदा हो पाऊँ 
        जब जब प्रेम की प्रसर हो बानी 
        तेरे नाम से जुड़के मैं ही आऊं     


Friday, June 27, 2014

'ख़िलाफ़ -ऐ -मामूल' नाम क़रार हो गया 
ख़्वाब हमारे, ग़ैरों का इख़तियार हो गया 

          सोचा तपते ह्रदय को सुकूँ ,इक शाम हम देते 
          चीरते उसके घावों को, कुछ आराम  हम देते 
          बहोत निभाया उसने, डोर थाम हम लेते 
          यक़ीनन इस बार ह्रदय से, काम हम लेते 
ना जाने कब तक्दीरों में वो इक़रार हो गया 
उन लम्हों का तो उम्र भर इंतज़ार हो गया 
'ख़िलाफ़ -ऐ -मामूल' नाम क़रार हो गया 
ख़्वाब हमारे, ग़ैरों का इख़तियार हो गया 


          ख़याल की उनके गालों पर, कुछ अपने रंग देते 
          आग़ोश में खोकर उनके , कुछ उनके रंग लेते 
          बहोत कहा हमने, इक मौका उनको भी देते 
          ज़ख्म उनके सीने के, इस दिल पे ले लेते 
पर कर्कश वक़्त के चलते, इंकार हो गया 
हर ख्वाब,हर ख़्याल हमारा, बेज़ार हो गया 
'ख़िलाफ़ -ऐ -मामूल' नाम क़रार हो गया 
ख़्वाब हमारे, ग़ैरों का इख़तियार हो गया 


'ख़िलाफ़ -ऐ -मामूल' -  Abnormal

Thursday, June 26, 2014

बख़्शे जो तूने
हम सर आँखोँ पर ले आए
बाकि लम्हें उल्फ़त के .... तेरी सल्तनत पे क़ुर्बान

मिलते है औरों से
अब मुस्कुराकर  हम
नशा तेरे नाम का.… वाह वाही लेता है ज़ाम